लिडबड़ मेला : नगरोटा में माता की ज्योतियों के साथ शोभायात्रा में उमड़ा हुजूम
- Admin Admin
- Mar 27, 2025

धर्मशाला, 27 मार्च (हि.स.)। राज्य स्तरीय लिदबड़ मेले के उपलक्ष्य पर वीरवार को पर्यटन निगम के अध्यक्ष कैबिनेट रैंक आरएस बाली की अगुवाई में ठारू से नगरोटा बस स्टैंड तक चामुंडा तथा ब्रजेश्वरी माता तथा नारदा शारदा मंदिर की ज्योतियों के साथ शोभा यात्रा निकाली गई तथा बस स्टैंड पर ज्योतियों की स्थापना की गई। इस दौरान आकर्षक झांकियां भी निकाली गईं।
इस अवसर पर पर्यटन निगम के अध्यक्ष कैबिनेट रैंक आरएस बाली ने कहा कि नगरोटा विधानसभा क्षेत्र के लिए राज्य स्तरीय लिदबड़ मेले का राज्य स्तरीय होना गौरवान्वित पल है। उन्होंने कहा कि लिदबड़ मेले के साथ भावनात्मक संबंध है तथा इसी को मजबूती प्रदान करने के लिए मेले को भव्य रूप दिया गया है। उन्होंने कहा कि मेले हमारी पुरातन संस्कृति के संवाहक रहे हैं।
लिदबड़ मेले ऐतिहासिक स्वरूप को संरक्षित करने के लिए कारगर कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस मेले में स्थानीय कलाकारों को भी अपनी प्रतिभा दिखाने का भरपूर अवसर दिया गया है। उन्होंने कहा कि बच्चों के मनोरंजन के लिए झूलों इत्यादि की व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही लोगों के लिए पेयजल तथा यातायात की उचित व्यवस्था के साथ साथ सुरक्षा को लेकर भी पुख्ता प्रबंध किए गए हैं ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग मेले में अपनी सहभागिता सुनिश्चित कर सकें।
हिन्दुस्थान समाचार / सतिंदर धलारिया