लायंस क्लब धर्मशाला ने लगाया रक्त दान शिविर

धर्मशाला, 05 मार्च (हि.स.)। लायंस क्लब धर्मशाला ने बुधवार को राजकीय महाविद्यालय धर्मशाला के सहयोग से रक्त दान शिविर का आयोजन किया। क्लब के अध्यक्ष प्रोफेसर रामपाल चोपड़ा ने बताया कि रक्त दान शिविर लाॅयन डाक्टर पीयूष गुलेरी की याद मे लगाया गया जो एक जानेमाने शिक्षाविद, लेखक और कवि रहें हैं। इस मौके पर महाविद्यालय के बच्चों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। लायंस क्लब का यह दूसरा कैंप है। क्लब ने अस्पताल और महाविद्यालय प्रबंधन का आभार जताया।

हिन्दुस्थान समाचार / सतिंदर धलारिया

   

सम्बंधित खबर