विधायक संजय रतन ने खुंडियां महाविद्यालय में नवाजे होनहार

धर्मशाला, 15 मार्च (हि.स.)। ज्वालामुखी विधानसभा क्षेत्र के छात्रों को अब उच्च शिक्षा के लिए अब अपने घरों से दूर नहीं जाना पड़ता, उन्हें अपने घर के नजदीक ही गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल रही है। राजकीय महाविद्यालय खुंडिया के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करते हुए क्षेत्र के विद्यायक संजय रतन ने यह उद्गार व्यक्त किए।

उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 में तत्कालीन मुख्यमंत्री स्वर्गीय वीरभद्र सिंह द्वारा इस महाविद्यालय की घोषणा की गई थी। उसके बाद वर्ष 2019 में रिकार्ड समय में इस महाविद्यालय के भवन का निर्माण कर इसे क्षेत्र के विद्यार्थियों को समर्पित किया गया। उन्होंने कहा कि हिमाचल के सभी महाविद्यालयों में खुंडियां महाविद्यालय का भवन सबसे सुंदर है।

विधायक ने कहा कि ज्वालामुखी विधानसभा क्षेत्र के सभी महाविद्यालय चाहे वह ज्वालामुखी, खुंडिया या मझीण हो सबमें प्रदेश सरकार द्वारा पूरा स्टाफ उपलब्ध करवाया गया है। उन्होंने कहा कि आगामी सत्र में उनका प्रयास रहेगा कि इस महाविद्यालय में पढ़ने वाले विद्यार्थियों की क्षमता 500 से अधिक हो।

संजय रतन ने अगले सत्र से महाविद्यालय के लिए 25 कंप्यूटर और लाइब्रेरी देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय में छात्रों के लिए खेल मैदान बनाने हेतु सरकार द्वारा उचित राशि देने की जाएगी। उन्होंने अगले सत्र से खुंडियां बाजार से महाविद्यालय तक शटल बस चलने की भी घोषणा की। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय के लिए एनसीसी की यूनिट भी दी जाएगी। विधायक ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों को बढ़ावा देने के लिए अपनी ऐच्छिक निधि से 51 हजार देने की घोषणा की।

हिन्दुस्थान समाचार / सतिंदर धलारिया

   

सम्बंधित खबर