उड़ान योजना के तहत 1.49 करोड़ भारतीयों में किया हवाई सफर : मुरलीधर मोहोल
- Admin Admin
- Mar 26, 2025

धर्मशाला, 26 मार्च (हि.स.)।
केन्द्रीय नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल ने बताया उड़ान योजना के अन्तर्गत पिछले आठ सालों के दौरान 88 हवाई अड्डों, 13 हेलिपोर्टस और दो वाटर एरोड्रोमेस के माध्यम से अब तक 625 आरसीएस मार्गों का परिचालन किया गया। उन्होंने बताया कि उड़ान योजना के अन्तर्गत 2.97 लाख आरसीएस उड़ानों के माध्यम से 149 लाख भारतीय यात्रियों ने हवाई सफर किया।
उन्होंने यह जानकारी राज्य सभा सांसद इंदु गोस्वामी द्वारा पूछे गए एक सवाल के जबाव में संसद में दी।
उन्होंने बताया कि उड़ान योजना के संचालन के लिए 19 मार्च 2025 तक हवाई अड्डों के विकास और पुनरुद्धार के लिए कुल 4400 करोड़ रूपये खर्च किये गए।
हिन्दुस्थान समाचार / सतिंदर धलारिया