प्रदेश निर्माण कामगार संघ ने अपनी मांगों को लेकर राज्यपाल को भेजा मांग पत्र
- Admin Admin
- Jul 17, 2025

धर्मशाला, 17 जुलाई (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश निर्माण कामगार संघ ने श्रमिकों की मांगों को लेकर वीरवार को उपायुक्त के माध्यम से राज्यपाल को एक मांगपत्र सौंपा। संघ के अध्यक्ष राकेश शर्मा ने हिमाचल प्रदेश कामगार संघ के प्रतिनिधियों के साथ जिलाधीश कांगड़ा के माध्यम से हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल को एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें मांग की गई है कि हिमाचल प्रदेश के 5 लाख निर्माण श्रमिकों के साथ न्याय किया जाए।
उन्होंने हिमाचल सरकार पर मजदूर विरोधी होने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि पिछले 15 वर्षों में पिछली सरकारों ने प्रदेश के 5 लाख निर्माण श्रमिकों को भवन निर्माण कानून के अंतर्गत लाभार्थी बनाया था, श्रम अधिकारियों ने उनका कानूनी योजनाओं का लाभ रोक दिया गया। है। पिछले 5 वर्ष के मजदूरों के आवेदन बोर्ड के मुख्य कार्यालय हमीरपुर और जिला कार्यालय धर्मशाला में धूल फांक रहे हैं। उनके आवेदनों पर एक के बाद एक गैर कानूनी आपत्तियां लगाई गई, ताकि मजदूरों को कोई पैसा ना देना पड़े लेकिन जब सारी आपत्तियां यूनियन के द्वारा ठीक कर दी गई तो उसके बाद हिमाचल सरकार ने मजदूर विरोधी अधिसूचना जारी कर दी जिसमें बोर्ड मीटिंग एक वर्ष की थी वो सरकार ने 6 माह कर दी ताकि कोई क्लेम 6 महीने की अवधि के बाद मजदूरों से नहीं लिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि कल्याण बोर्ड अपने कल्याण पर ही लगा हुआ है मजदूरों के कल्याण की तरफ उनका कोई ध्यान नही है। उन्होंने कहा है कि एक महीने के भीतर अगर मजदूरों के लंबित क्लेम पास ना हुए तो सरकार के विरुद्ध पूरे प्रदेश में बड़ा आंदोलन शुरू कर दिया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार / सतिंदर धलारिया