नूरपुर के कंडवाल में कार से 4 किलो 30 ग्राम चरस बरामद, पंजाब के दो नशा तस्कर गिरफ्तार

धर्मशाला, 07 मार्च (हि.स.)। पुलिस जिला नुरपूर द्वारा नशे के खिलाफ चलाये गये अभियान के अन्तर्गत शुक्रवार को पंजाब नम्बर की गाड़ी से चरस की बड़ी खेप पकड़ी है। पुलिस ने इस दौरान नशा तस्करों से 4 किलो 30 ग्राम चरस बरामद की है। इस मामले में पुलिस ने पंजाब के अमृतसर दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई की है।

एसपी नूरपुर अशोक रत्न ने बताया कि पुलिस थाना नूरपुर के तहत कंडवाल बैरियर के पास नांकाबंदी के दौरान गाड़ी नम्बर पीबी06-एई-4569 (स्विफ्ट डिज़ायर) को रोकने पर उसमें से 4 किलो 30 ग्राम चरस की बड़ी खेप पकड़ी गई। इस मामले में अमित कौशल, पुत्र ओम प्रकाश कौशल, निवासी एचएम/41 नजद गेट हकीमन, अमन वेन्यु, अमृतसर पंजाब व गुरप्रीत सिंह, पुत्र रमरीक सिंह, निवासी गांव मजीठा रोड़ जगदम्बा कलोनी, अमृतसर, पंजाब को गिरफ्तार किया है।

उन्होंने बताया कि उक्त मामले में नियमानुसार आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है। उन्होंने कहा कि नशा तस्करों के खिलाफ नूरपुर पुलिस का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सतिंदर धलारिया

   

सम्बंधित खबर