नूरपुर में 2 किलो 950 ग्राम चरस की बड़ी खेप बरामद, दो गिरफ्तार

धर्मशाला, 05 फ़रवरी (हि.स.)।पुलिस जिला नूरपुर द्वारा नशे के विरुद्ध चलाये गये अभियान के तहत बुधवार को पुलिस ने नशा तस्करों से चरस की बड़ी खेप पकड़ने में कामयाबी पाई है। नशा माफिया के खिलाफ पुलिस थाना नूरपुर के अधीन डिफेंस रोड़ में गश्त के दौरान एक गाडी से 2 किलो 950 ग्राम चरस बरामद की है। पुलिस ने गाड़ी नम्बर एचपी 01 के 5700 (Hyundai Xcent Car) की तलाशी के दौरान राज कुमार पुत्र मूल चंद निवासी गांव धमेर, तहसील पधर जिला मंडी व रुप लाल पुत्र बुधा राम निवासी गांव कथोग, तहसील पधर जिला मंडी के कब्जे से 2 किलो 950 ग्रांम चरस की बड़ी खेप बरामद करने में सफलता हासिल की है। उपरोक्त मामले आरोपितों को गिरफतार करके उनके खिलाफ पुलिस थाना नूरपुर में मामला दर्ज किया गया है।

एसपी नूरपुर अशोक रत्न ने बताया कि उपरोक्त मामले में नियमानुसार आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है। उन्होंने बताया कि दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ की जा रही है। उन्होंने बताया कि भविष्य में भी नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ जिला पुलिस नूरपुर का अभियान जारी रहेगा।

हिन्दुस्थान समाचार / सतिंदर धलारिया

   

सम्बंधित खबर