पुराना कांगड़ा के पास भूस्खलन से मटौर-शिमला राष्ट्रीय राजमार्ग बंद

धर्मशाला, 22 जुलाई (हि.स.)। पिछले 24 घंटों से हो रही बारिश के चलते पुराना कांगड़ा के समीप भूस्खलन से मटौर शिमला राष्ट्रीय राजमार्ग यातायात के लिए बंद कर दिया गया है। पुलिस थाना कांगड़ा से प्राप्त जानकारी के अनुसार, पुराना कांगड़ा के पास देर शाम भूस्खलन के कारण मटौर से शिमला जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग पर भूस्खलन के चलते यह कदम उठाना पड़ा है। उधर भूस्खलन के चलते सड़क पर आए भारी मलबे को हटाने के प्रयास चल रहे हैं ताकि यातायात को सुचारू बनाया जा सके। इस दौरान मौके पर संबंधित अधिकारियों के साथ एक जेसीबी मशीन घटनास्थल पर मौजूद है और मलबा हटाकर यातायात जल्द से जल्द बहाल करने के प्रयास जारी हैं। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा स्थिति में सुधार होने पर आगे की जानकारी साझा की जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सतिंदर धलारिया

   

सम्बंधित खबर