18 मई को पैट और 25 मई को होगी लीट की परीक्षा

धर्मशाला, 26 मार्च (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश तकनीकी शिक्षा बोर्ड द्वारा बहुतकनीकी प्रवेश परीक्षा (पैट) और लेटरल एंट्री एंट्रेंस टेस्ट (लीट) की प्रवेश परीक्षा की तिथियां घोषित कर दी हैं। पैट की प्रवेश परीक्षा का आयोजन 18 मई को सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक, जबकि लीट प्रवेश परीक्षा का आयोजन 25 मई को सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक करवाया जाएगा।

तकनीकी शिक्षा बोर्ड सचिव अशोक पाठक ने बताया कि जो अभ्यर्थी इंजीनियरिंग फील्ड में अपना करियर बनाना चाहते हैं तथा डिप्लोमा इंजीनियरिंग फर्स्ट ईयर (पैट) व डायरेक्ट सेकेंड ईयर (लीट) में प्रवेश लेना चाहते हैं, वे प्रवेश परीक्षा हेतू बोर्ड की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उक्त प्रवेश परीक्षाओं से सम्बन्धित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए छात्र/अभिभावक किसी भी नजदीकी बहुतकनीकी संस्थान या आईटीआई में जाकर जानकारी एवं तकनीकी सहायता प्राप्त कर सकते हैं। बोर्ड द्वारा जारी हेल्पलाइन नम्बर 01892-225755 तथा ईमेल पर सर्पक कर सकते हैं।

तकनीकी शिक्षा बोर्ड सचिव ने बताया कि पैट प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए ऑनलाइन फार्म 27 मार्च से 5 मई तक भरे जाएंगे, जबकि लीट प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन फार्म 27 मार्च से 7 मई तक भरे जाएंगे। यदि कोई अभ्यर्थी निर्धारित तिथियों तक ऑनलाइन आवेदन नहीं कर पाते हैं तो वे बहुतकनीकी प्रवेश परीक्षा (पैट-2025) तथा लेटरल एंट्री एंट्रेस टेस्ट (लीट-2025) की पहले तथा दूसरे चरण की ऑनलाइन काउंसलिंग के लिए पात्र नहीं होंगे।

अभ्यर्थी उक्त प्रवेश परीक्षाओं के लिए आवेदन शुल्क नेटबैंकिंग/डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/यूपीआई के माध्यम से दे सकते हैं। जनरल कैटागिरी के लिए आवेदन शुल्क 650 रूपये तथा एससी/एसटी/ओबीसी कैटागिरी के लिए आवेदन शुल्क 400 रूपये है। इच्छुक अभ्यर्थी उक्त प्रवेश परीक्षाओं हेतू ऑनलाइन फार्म भरने के लिए अपना स्केनड फोटो तथा स्केनड साइन तैयार रखें।

हिन्दुस्थान समाचार / सतिंदर धलारिया

   

सम्बंधित खबर