पीएमजीएसवाई के अन्तर्गत हिमाचल में 2544 बस्तियों को मिली सड़क सुविधा
- Admin Admin
- Mar 28, 2025

धर्मशाला, 28 मार्च (हि.स.)। केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री कमलेश पासवान ने बताया कि प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अन्तर्गत वर्ष 2014 से अब तक हिमाचल प्रदेश की 2562 बस्तियों के लिए सड़क नेटवर्क स्वीकृत किया गया है जिसमें से 2544 बस्तियों को रोड नेटवर्क से जोड़ दिया गया है जबकि 18 बस्तियों का कार्य बकाया है।
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अन्तर्गत वर्ष 2014 से अब तक बिलासपुर के 133 बस्तियों, चम्बा के 299, हमीरपुर के 103, कांगड़ा के 570, किन्नौर के 37, कुल्लू के 217, लाहौल स्पीति की 12, मंडी के 442, शिमला के 315, सिरमौर के 186, सोलन के 107 और ऊना के 141 बस्तियों के लिए सड़क सुविधा प्रदान करने की स्वीकृति प्रदान की गई है जिसमें से चम्बा की 7 बस्तियों, कांगड़ा के एक, कुल्लू के 4, शिमला के 8 बस्तियों का कार्य बकाया है। वहीं मंडी के लिए स्वीकृत 442 बस्तियों की जगह 444 बस्तियों को सड़क मार्ग से जोड़ा गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / सतिंदर धलारिया