पेंशनर्ज वेलफेयर एसोसिएशन में पदाधिकारियों के निष्कासन मामले ने पकड़ा तूल, न्यायालय में जाने की तैयारी

धर्मशाला, 09 अप्रैल (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश पेंशनर्ज वेल्फेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों को निष्कासित करने का मामला तूल पकड़ गया है। एसोसिएशन के जिला कांगड़ा अध्यक्ष सुरेश ठाकुर ने बताया कि बीते दिनों आत्मा राम शर्मा सहित अन्य कुछ जिलों के पदाधिकारियों ने सोलन की कुनिहार में गुपचुप तरीके से बैठक की थी। जिसमें कांगड़ा के उनके खिलाफ असवैंधानिक कार्रवाई की गई है।

सुरेश ठाकुर ने कहा कि सोलन के कुनिहार में आयोजित इस बैठक में आठ से नौ जिलों के अध्यक्ष सहित प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष तक को नहीं बुलाया गया तथा बैठक में गलत तरीके से कार्रवाई करते हुए छह पदाधिकारियों को निष्कासित कर दिया गया। जबकि 27 मार्च को प्रदेश कार्यकारिणी का कार्यकाल ख़त्म हो चुका है और 30 मार्च तक चुनाव होने थे। अब उन्होंने अपने अध्यक्ष पद को बचाने के लिए निष्कासन का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि शिमला जिला के चुनाव नहीं हुए हैं, ऐसे में वह न जिला और न ही राज्य के अध्यक्ष है।

सुरेश ठाकुर ने कहा कि शिमला के पदाधिकारियों को भी निष्कासित किया गया है। जबकि उनके कार्य अब अधिकृत नहीं है। ऐसे में उन्होंने किस आधार पर उक्त निर्णय लिया है, इस संबंध में न्यायालय में भी चुनौती देंगे। उन्होंने कहा कि उक्त लोगों को बाहर निकालने के लिए उचित कदम उठाए जाएंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सतिंदर धलारिया

   

सम्बंधित खबर