मुख्य शिक्षकों की शक्तियों को समाप्त करने की खबरों पर बिफरा प्राथमिक शिक्षक संघ

धर्मशाला, 10 अप्रैल (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ ने सरकार द्वारा एक निदेशालय के तहत प्राथमिक पाठशालाओं के केंद्र मुख्य शिक्षक और मुख्य शिक्षकों की शक्तियों को समाप्त करने की खबरों पर कड़ा संज्ञान लिया है। इस विषय को लेकर वीरवार को वर्चुअल माध्यम से बैठक की जिसमें समस्त जिला ने एकमत से इस तरह की कोशिश करने के प्रयास करने का पुरजोर विरोध किया। इस दौरान सभी ने प्रतिबद्धता दोहराई कि अगर इस तरह का कोई भी प्रयास विभाग व सरकार करती है तो हिमाचल प्रदेश के करीब हजार शिक्षक विरोध स्वरूप सड़कों पर उतरने के लिए मजबूर होगा।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए संघ के अध्यक्ष जगदीश शर्मा ने बताया कि वह पिछले पांच छह महीने से लगातर शिक्षा मंत्री के संपर्क में हैं और उन्होंने हमेशा संघ को पूर्ण आश्वस्त किया है कि प्राथमिक शिक्षा के खण्ड स्तर व स्कूल स्तर के प्रशासनिक ढांचे से कोई छेड़छाड़ नहीं की जायेगी। इसके बाबजूद इस तरह के समाचार प्रकाशित होना समझ से परे हैं। वह स्वयं कल भी शिक्षा मंत्री के शिमला वापिस आते ही इस विषय को लेकर उनसे बात करेंगे और प्राथमिक शिक्षकों के मुद्दे को उनके समक्ष रखेंगे।

प्रदेश महासचिव संजय पीसी ने बताया कि किसी भी तरह से प्राथमिक शिक्षकों की खण्ड प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी, केंद्र मुख्य शिक्षकों की प्रशासनिक, वित्तीय व रिपोर्टिंग शक्तियों के फेर बदल को स्वीकार नहीं किया जायेगा। ऐसा होने पर पूरे प्रदेश में व्यापक रोष प्रदर्शन किया जायेगा जिसकी पूरी जिम्मेवारी विभाग की होगी। इसके साथ ही संघ ने मांग की है कि अनुबंध से नियमित होने वाले अध्यापकों के नियमितीकरण में स्थानांतरित अध्यापकों को भी सम्मिलित करें। स्थानांतरण के समय जो नियम व शर्तें उसमें अंकित थी उसके अनुसार ही अध्यापक स्थानांतरित हुए हैं अब नियमितीकरण के समय भी उन्हीं को देखा जाना चाहिए।

हिन्दुस्थान समाचार / सतिंदर धलारिया

   

सम्बंधित खबर