शाहपुर दुष्कर्म मामला : दोनों आरोपित तीन दिन के पुलिस रिमांड पर

धर्मशाला, 19 सितंबर (हि.स.)।शाहपुर विधानसभा के अंतर्गत स्कूली बच्ची से दुष्कर्म मामले में गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों को वीरवार को कोर्ट मेें पेश किया गया, जहां से दोनों को तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। गिरफ्तार आरोपी पीड़िता परिवार के रिश्तेदारों में ही बताये जा रहे हैं। इस मामले में पीड़िता के साथ स्कूल से जाते समय दुष्कर्म की बात कही जा रही थी, लेकिन स्कूल की टीचर ने इस मामले में चाइल्ड हेल्प लाइन नम्बर पर शिकायत दर्ज करवाई थी जिस कारण मामला उजागर हुआ था। मामला बीते पांच सितम्बर का था, लेकिन 12 सितम्बर को यह सामने आया था और पुलिस टीम इसकी जांच में जुटी थी। एसपी कांगड़ा शालिनी अग्रिहोत्री ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि इस मामले में गिरफ्तार दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से दोनों को तीन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है।

ऐसे हुआ था खुलासा

पिछले सप्ताह के करीब बच्ची को स्कूल में बीमार होने की बात शिक्षकों को भी बताई जा रही थी। इस संबंध में जब शिक्षिका की ओर से बीमारी को लेकर संदेह हुआ, तो उन्होंने चाईल्ड लाईन हेल्पलाईन में फोन किया। जिसके बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए खुलासा हुआ है। इसके बाद बच्ची की माता ने ही शिकायत महिला पुलिस थाना में दर्ज करवाई थी। शिकायत के बाद से ही पुलिस मामले की जांच में जुटी थी, और डीएसपी हैडक्वार्टर निशा कुमारी के नेतृत्व में स्पेशल जांच टीम भी गठित की गई। मामले के बाद से ही पुलिस विभाग की टीम सीसीटीवी फुटेज, मोबाईल लोकेशन सहित अन्य जांच पड़ताल में लगातार जुटी रही। पुलिस को मिले साक्ष्यों के आधार पर बुधवार को दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया गया था।

हिन्दुस्थान समाचार / सतिंदर धलारिया

   

सम्बंधित खबर