पालमपुर की चार होनहार छात्राओं को एसडीएम ने किया सम्मानित
- Admin Admin
- Jun 05, 2025
धर्मशाला, 05 जून (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित दसवीं और बारहवीं कक्षा के परीक्षा परिणामों में उपमंडल पालमपुर की चार छात्राओं ने प्रदेश स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर उपमंडल का नाम रोशन किया है। वीरवार को एसडीएम पालमपुर नेत्रा मेती ने इन प्रतिभाशाली छात्राओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। एसडीएम नेत्रा मेती ने छात्राओं की इस सफलता को उनकी मेहनत, विद्यालयों की गुणवत्ता तथा अभिभावकों के सहयोग का परिणाम बताया और उन्हें उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।
गौरतलब है कि न्यूगल पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल, भवारना की छात्रा साईना ठाकुर ने 10वीं कक्षा में पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त कर उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है जबकि सेंट पॉल सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल, पालमपुर की छात्रा एंजल ने 10वीं कक्षा में छठा स्थान अर्जित किया है।
इसके साथ ही, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, पालमपुर की छात्रा अनायता शर्मा ने 12वीं कक्षा (कला संकाय) में प्रदेश में चौथा व ओवरऑल सातवां स्थान प्राप्त किया है। वहीं सेंट पॉल सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल, पालमपुर की छात्रा सिया वालिया ने भी कला संकाय में आठवां स्थान प्राप्त कर उपमंडल की शैक्षणिक उपलब्धियों में योगदान दिया है।
हिन्दुस्थान समाचार / सतिंदर धलारिया



