चढ़ियार क्षेत्र के लिए पेयजल पर व्यय होंगे 43 करोड़ : यादविंदर गोमा
- Admin Admin
- Mar 15, 2025

धर्मशाला, 15 मार्च (हि.स.)। आयुष, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री, यादविंदर गोमा ने कहा कि प्रदेश सरकार पंचायती राज संस्थाओं को स्वावलम्बी, स्वायत्त तथा सुदृढ़ बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत है। आयुष मंत्री शनिवार को ग्राम पंचायत मैला में 12.5 लाख रुपए की लागत से निर्मित पंचायत सामुदायिक भवन का उद्घाटन करने के उपरांत जनसभा को संबोधित करते हुए बोल रहे थे।
उन्होंने कहा कि पंचायती राज संस्थाओं को अनेक वित्तीय शक्तियां प्रदान की गई हैं। राज्य में पंचायती राज संस्थाओं का कम्पयूट्रीकरण कर इन संस्थाओं में आवश्यक कर्मचारियों की उपलब्धता सुनिश्चित बनाई जा रही है। उन्होंने कहा कि पंचायतों के पास जहां पंचायत में कानून व्यवस्था बनाने की अहम जिम्मेवारी रहती है वहीं गांव-गांव सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का सफलतापूर्वक क्रियान्वयन भी किया जाता है। जिससे लोगों तक सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचता है।
आयुष मंत्री ने मैला पंचायत सामुदायिक भवन की दूसरी मंजिल के लिए भी 10 लाख रुपए मंजूर करवा दिए गए हैं। उन्होंने स्थानीय पंचायत की मांग पर रास्ते में टाइल कार्य के लिए डेढ़ लाख रुपए, कटोच बस्ती में सामुदायिक भवन के लिए भूमि उपलब्धता होने पर 2 लाख और कबीरपंथी महिला मंडल भवन के लिए भूमि उपलब्धता होने पर 2 लाख रुपए देने की घोषणा की। उन्होंने लोगों को यह भी आश्वासन दिया कि बस डिपो हारसी में ही बनेगा।
आयुष मंत्री ने पंचायत भवन के निर्माण के लिए भूमि दान दी, उनको सम्मानित भी किया।
आयुष मंत्री ने इसके उपरांत तहसीलदार आवासीय भवन की आधारशिला रखने के साथ संयुक्त कार्यालय भवन जयसिंहपुर में सुगम समविन्त सामुदायिक सेवा केंद्र का भी शुभारंभ किया।
इस दौरान उन्होंने कहा कि सुगम केंद्र खुलने से एक ही स्थान पर विभिन्न प्रकार के दस्तावेज बनाने की सुविधा उपलब्ध रहेगी।
हिन्दुस्थान समाचार / सतिंदर धलारिया