टीबी के साथ जी रहे लोगों तक पोषण किट पंहुचाएं निक्षय मित्र : डॉ सूद
- Admin Admin
- Nov 15, 2025
धर्मशाला, 15 नवंबर (हि.स.)। जिला कांगड़ा में राष्ट्रीय क्षयरोग उन्मूलन कार्यक्रम (एनटीईपी) के अंतर्गत जिला स्तरीय विशेष बैठक का आयोजन शनिवार को सीएमओ कार्यालय सभागार में किया गया। बैठक में विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रतिनिधि डॉ. निकेत, वर्ल्ड हेल्थ पार्टनर प्रतिनिधि तथा
जिला कांगड़ा के टीबी कार्यक्रम से जुड़े स्टाफ ने भाग लिया।
बैठक का संचालन जिला स्वास्थ्य अधिकारी एवं जिला क्षयरोग कार्यक्रम अधिकारी डॉ. राजेश सूद द्वारा किया गया। बैठक में डॉ. राजेश सूद ने जिला में चल रही टीबी उन्मूलन संबंधी चल रही गतिविधियों, टीबीमुक्त ग्राम पंचायतों को लेकर विस्तृत चर्चा की। डॉ सूद ने विशेष रूप से बैठक के दौरान भारत सरकार द्वारा विजिट के दौरान की गई समीक्षा की रिपोर्ट के अनुसार दिए गए दिशा निर्देशों पर विशेष ध्यान देने पर जोर दिया गया। डॉ सूद ने स्टाफ को निर्देश दिए कि टीबी के साथ जी रहे पात्र लोगों के निक्षय मित्र बनकर टीबी मरीजों की साइको सोशल सपोर्ट करें। डॉ सूद ने टीबी के साथ जी रहे लोगों तक निक्षय पोषण किट सुनिश्चित रूप से पहुंचाने के निर्देश दिए।
हिन्दुस्थान समाचार / सतेंद्र धलारिया



