त्रियुण्ड ट्रैक स्थल पर पंजाब के दो युवकों का पुलिस ने किया रेस्क्यू, बर्फबारी के कारण भटक गए थे रास्ता
- Admin Admin
- Dec 28, 2024
धर्मशाला, 28 दिसंबर (हि.स.)। प्रदेश हो रही बर्फबारी को देखने के लिए बड़ी संख्या में सैलानियों ने पहाड़ों का रूख किया है लेकिन इस दौरान कई तरह के हादसे भी हो रहे हैं। इसी तरह का मामले में बर्फबारी का लुत्फ उठाने के लिए मैक्लोडगंज पहुंचे दो सैलानी रास्ता भटक गए, जिन्हें पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया है।
जानकारी के अनुसार पंजाब के कुछ युवक पर्यटन नगरी मैक्लोडगंज घूमने आए थे। इस दौरान वे त्रियुंड ट्रैक की तरफ घूमने निकल गए, लेकिन इसी बीच त्रियुंड में बर्फबारी का दौर शुरू हो गया। जैसे इन युवकों को बर्फबारी का आभास हुआ, तो कुछ युवक समय रहते वहां से वापस लौट आये लेकिन उनमें से 2 युवक वहां पर रास्ता भटक गए और अपने साथियों से अलग हो गए। जब उन्हें बाहर निकलने का कोई रास्ता नहीं दिखा, तो उन्होंने इसकी सूचना नजदीकी पुलिस थाना धर्मशाला को दी। जब पुलिस को इनके फंसने की सूचना मिली तो पुलिस ने स्थानीय ट्रैकरों के साथ उन युवकों की तलाश शुरू कर दी और लगभग 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दोनों युवकों को सुरक्षित रेस्क्यू किया गया। यह दोनों युवक वरुण (21) और वंश (21) निवासी काली माता मंदिर रोड, दीनानगर जिला गुरदासपुर पंजाब के रहने वाले हैं।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हितेश लखनपाल ने बताया कि पुलिस को शनिवार सुबह पता चला कि पंजाब के युवक त्रियुंड में घूमने निकले थे और इनमें से दो युवक रास्ता भटक गए हैं। वहां बर्फबारी भी शुरू हो गई थी, जिस कारण वे दोनों मुश्किल में फंस गए थे। जैसे ही पुलिस को पता चला, तो पुलिस दल ने स्थानीय ट्रैकरों के साथ उनकी तलाश शुरू की और लगभग 3 घंटे के बाद उन्हें सुरक्षित वहां से निकाला गया। उन्होंने खासकर पर्यटकों सहित आम लोगों से भी अपील की है खराब मौसम के दौरान इस तरह से पहाड़ों की तरफ ना जायें।
हिन्दुस्थान समाचार / सतिंदर धलारिया