कृषि मंत्री ने कोटला में किया जिला स्तरीय अंडर-19 गर्ल्स खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ

धर्मशाला, 18 सितंबर (हि.स.)। कृषि व पशुपालन मंत्री प्रो. चंद्र कुमार ने बुधवार को कांगड़ा जिला के ज्वाली विधानसभा क्षेत्र के जीएमएसएस स्कूल कोटला में जिला स्तरीय अंडर-19 गर्ल्स खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। 18 से 20 सितंबर तक चलने वाली तीन दिवसीय इन प्रतियोगिताओं में 15 जोन के 517 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं, जिसमें वॉलीबॉल, कबड्डी, खो-खो तथा कुश्ती के मुकाबले आयोजित होंगे। प्रो. चंद्र कुमार ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यार्थी जीवन में जितना महत्व शिक्षा का है उतना ही खेलों का भी है। खेलों से हमारा शारीरिक तथा बौद्धिक विकास होता है।

उन्होंने कहा कि हर विद्यार्थी को कोई न कोई खेल जरूर खेलना चाहिए और उसमें निपुणता हासिल करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि खेल के क्षेत्र में भी उज्ज्वल भविष्य बनाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की कई महिला खिलाड़ी विश्व स्तर पर प्रदेश का नाम रोशन कर रही हैं। विद्यार्थियों को ऐसे खिलाड़ियों को अपना रोल मॉडल बनाना चाहिए।

कृषि मंत्री ने सभी खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन करने के लिए अपनी शुभकामनाएं दी। उन्होंने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करेंगे और यहां से अधिक से अधिक बच्चों का चयन स्टेट लेवल के लिए होगा।

27 प्राथमिक शिक्षकों को वितरित किए टैबलेट

इस अवसर पर कृषि मंत्री ने कोटला तथा ज्वाली शिक्षा खंड के 27 सीएचटी व जेबीटी शिक्षकों को टैबलेट भी वितरित किए। कृषि मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार स्कूलों में शिक्षा एवं प्रशासनिक कार्यों में डिजिटलीकरण को बढ़ावा देने पर विशेष फोकस कर रही है। उन्होंने कहा कि इसके तहत प्रदेश में 17 हजार से अधिक प्राथमिक स्कूल के शिक्षकों को टैबलेट दिए जाएंगे।

उन्होंने कहा कि टैबलेट के उपयोग से शिक्षकों को अपना नॉलेज अपडेट रखने तथा विद्यार्थियों को प्रभावी ढंग से पढ़ाने में मदद मिलेगी

प्रो. चंद्र कुमार ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में व्यापक सुधार के लिए प्रदेश सरकार कई निर्णायक कदम उठा रही है।

प्रो

. चंद्र कुमार ने सरकारी स्कूलों से बच्चों के हो रहे पलायन को गंभीर विषय बताया। उन्होंने अध्यापकों को प्रभावी शिक्षण तकनीक अपनाने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि अध्यापकों तथा पंचायत प्रतिनिधियों को इस विषय पर चिंतन करना चाहिए।

कृषि मंत्री ने कहा कि स्कूल के मैदान के लिए 15 लाख रुपये दिए गए थे जिसमें से 7 लाख का आउटडोर जिम लगाया गया है और शेष राशि से मैदान में पानी की निकासी के लिए ड्रेनेज सिस्टम बनाने के साथ मैदान को बेहतर ढंग से बनाया जाएगा। स्कूल में मंच निर्माण के लिए 2 लाख रूपये की राशि मुहैया करवाई गई थी लेकिन स्कूल प्रशासन की मांग को देखते हुए उन्होंने अतिरिक्त 3 लाख रुपये देने की घोषणा की। उन्होंने स्कूल के बास्केटबॉल मैदान के लिए भी 3 लाख रुपये तथा स्कूल में प्रधानाचार्य,अध्यापकों तथा बच्चों के लिए अलग-अलग शौचालय बनाने के लिए अढ़ाई लाख रुपये देने की घोषणा की।

हिन्दुस्थान समाचार / सतिंदर धलारिया

   

सम्बंधित खबर