स्थगित बोर्ड परीक्षाएं 10 मार्च से, हेलीकॉप्टर से पंहुचाई गई परीक्षा सामग्री
- Admin Admin
- Mar 09, 2025

धर्मशाला, 09 मार्च (हि.स.)।
जिला लाहौल स्पिति व जिला चंबा के कबायली क्षेत्र पांगी में बोर्ड की स्थगित परीक्षाओं की परीक्षा सामग्री हेलीकॉप्टर के माध्यम से पहुंचा दी गई है। पांगी में भी प्रश्न पत्र, आंसर शीट सहित सभी परीक्षा सामग्री पहुंचा दी गई है। इसके चलते अब सोमवार को स्कूल शिक्षा बोर्ड की जमा दो की फाईन आर्ट, दसवीं की गणित, नौवीं की अग्रेंजी, जमा एक की फाईन आर्ट और आठवीं एसओएस की गणित की परीक्षा प्रदेश भर सहित इन क्षेत्रों में आयोजित की जाएगी। हालांकि मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से अगले दो दिनों में हिमाचल के पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी व बारिश की संभावना जताई गई है। ऐसे में बोर्ड की ओर से प्लान-बी भी छात्रों के लिए प्रदान किया गया है। जिसमें बारिश व बर्फबारी होने की स्थिति में अपने सबसे नज़दीकी परीक्षा केंद्र में छात्र परीक्षा दे सकेंगे।
गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने लाहौल-स्पिति व चंबा के पांगी में बर्फबारी व बारिश से प्रभावित क्षेत्रों में शुरूआती पांच परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया था। इनमें आठवीं, नौवीं, दसवीं, जमा एक और जमा दो कक्षाओं की विभिन्न विषयों की परीक्षाएं शामिल थी। जिसमें आठवीं एसओएस की पांच, छह और सात को होने वाली हिमाचल की लोक संस्कृति और योगा, संस्कृत, ड्राईंग, होम सांइस, म्यूजिक, पंजाबी, उर्दू, नौवीं रेगुलर की पांच और सात को होने वाली मैथमेटिक्स और सोशल सांइस, दसवीं एसओएस और रेगुलर की चार , पांच, छह और सात को होने वाली हिंदी, म्यूजिक (वोकल), फाइनेंशियल लिटरेसी, इंग्लिश, जमा एक नियमित की पांच, छह और सात को होने वाली इंग्लिश, पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन व जियोग्राफी को स्थगित कर दिया गया है।
जमा दो एसओएस और रेगुलर की पांच, छह, सात और आठ को होने वाली इकोनॉमिक्स, फिजिक्स, पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन, फाइनेंशियल लिटरेसी व इंग्लिश की शामिल हैं। बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि स्थगित परीक्षाओं की नई तिथियों की घोषणा बाद में की जाएगी।
उधर, बोर्ड सचिव डा. मेजर विशाल शर्मा ने बताया कि लाहौल-स्पिति व पांगी में सोमवार 10 मार्च से सभी परीक्षाएं सूचारू रूप से करवाई जाएंगी। उन्होंने बताया कि परीक्षा सामग्री परीक्षा केंद्रों में पहुंचा दी गई है।
हिन्दुस्थान समाचार / सतिंदर धलारिया