धर्मशाला कॉलेज छात्रा मौत मामला : छात्रा का मोबाइल फोरेन्सिक लैब भेजा
- Admin Admin
- Jan 03, 2026
धर्मशाला, 03 जनवरी (हि.स.)। धर्मशाला स्थित सरकारी कॉलेज की छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के मामले ने प्रदेश की राजनीति को गरमा दिया है। इस प्रकरण को लेकर विभिन्न सामाजिक संगठनों के साथ-साथ सत्तारूढ़ कांग्रेस और विपक्षी भाजपा ने भी प्रदेश सरकार से निष्पक्ष और उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने जांच का दायरा और विस्तृत कर दिया है।
जांच को आगे बढ़ाते हुए पुलिस ने छात्रा के मोबाइल फोन को कब्जे में लेकर फॉरेंसिक जांच के लिए लैब भेज दिया है। इसके साथ ही पुलिस युवती की मेडिकल रिपोर्ट का गहन अध्ययन कर रही है। इसके लिए पुलिस की टीम उन सभी अस्पतालों में पहुंच चुकी है, जहां-जहां पल्लवी का उपचार हुआ था। पुलिस के अनुसार, युवती का इलाज आठ अस्पतालों में कराया गया था, जबकि अंत में उसकी मौत जालंधर के एक निजी अस्पताल में हुई। सभी अस्पतालों से मेडिकल रिकॉर्ड एकत्र किए जा रहे हैं ताकि यह स्पष्ट हो सके कि छात्रा की मृत्यु किन कारणों से हुई। इसके अलावा पुलिस युवती के सहपाठियों और सहयोगियों से भी पूछताछ कर रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि परिजनों द्वारा लगाए गए आरोपों में कितनी सच्चाई है। छात्रा के परिजनों के बयान भी मजिस्ट्रेट के समक्ष दर्ज करवा लिए गए हैं।
पूरे मामले की निगरानी धर्मशाला की आईजी सौम्या सांवासिबन कर रही हैं, जबकि जांच की जिम्मेदारी डीएसपी रैंक की महिला अधिकारी को सौंपी गई है। पुलिस का कहना है कि हर पहलू को जोड़कर जांच की जा रही है और किसी भी तथ्य को नजरअंदाज नहीं किया जाएगा। हालांकि पुलिस के सामने सबसे बड़ी चुनौती यह है कि युवती का पोस्टमार्टम नहीं हुआ था।
पोस्टमार्टम न होने के कारण मौत के वास्तविक कारणों का पता लगाना कठिन हो गया है। इसी वजह से पुलिस विभिन्न अस्पतालों की मेडिकल रिपोर्ट्स का सूक्ष्म विश्लेषण कर रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जांच पूरी निष्पक्षता के साथ की जा रही है और तथ्यों के आधार पर ही आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। वहीं, छात्रा की मौत को लेकर प्रदेश भर में न्याय की मांग तेज होती जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / सतेंद्र धलारिया



