दिसम्बर माह में आयोजित होंगी कंपीटेंसी बेस्ड परीक्षाएं
- Admin Admin
- Nov 18, 2025
धर्मशाला, 18 नवंबर (हि.स.)। प्रदेश के स्कूलों में पहली बार कपेंटेंसी बेस्ड परीक्षाएं दिसंबर माह में आयोजित की जाएंगी। बोर्ड कक्षाओं की मार्च-अप्रैल में होने वाली फाईनल परीक्षाओं से पहले छात्रों का शिक्षा का स्तर जांचा जाएगा। बोर्ड परीक्षाओं में सुधार को नई शिक्षा नीति-2020 के प्रावधानों के तहत बड़ा बदलाव किया गया है। इसमें इस बार पांचवीं, आठवीं, दसवीं व जमा दो के छात्रों के महत्वपूर्ण विषयों की परीक्षाएं आयोजित करवाई जाएंगी। इसमें परिणाम के आधार पर छात्रों को फाईनल परीक्षाओं की तैयारियां करने में बड़ी मदद मिल पाएगी।
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला की ओर से राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के दिशा-निर्देशानुसार विद्यार्थियों को परीक्षा में बेहतर तरीके से तैयार करने के उद्देश्य से बोर्ड द्वारा विद्यालयों में कक्षा तीसरी, पांचवीं, आठवीं, दसवीं व जमा दो के विद्यार्थियों के लिए कपेंटेंसी बेस्ड प्रश्न पत्र पर आधारित परीक्षा दिसम्बर माह के पहले सप्ताह में करवाई जाएगी। यह परीक्षा कक्षा तीसरी व पांचवीं के लिए अंग्रेजी, गणित, ईवीएस व हिन्दी विषयों में आठवीं व दसवीं के लिए अंग्रेजी, हिन्दी, गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान विषयों में तथा जमा दो के लिए अंग्रेजी, गणित, रसायन विज्ञान, भौतिकी विज्ञान, जीव विज्ञान विषयों के लिए करवाई जा रही है।
इस परीक्षा से विद्यार्थियों की शिक्षा के स्तर को जांचा जा सकेगा, और यदि उनके शिक्षा स्तर में कमी पाई जाती है, तो बोर्ड की वेबसाईट पर उपलब्ध कंपेंटेसी बेस्ड प्रश्न बैंक की सहायता से उनकी तैयारी करवाई जा सकें, ताकि परीक्षा परिणाम में सुधार हो सकें। साथ ही उक्त परीक्षा से बोर्ड को यह ज्ञात होगा कि आगामी वार्षिक परीक्षाओं के लिए प्रश्न पत्र में कठिनाई स्तर को कितने प्रतिशत तक बढ़ाया जा सकता हैै।
उधर, हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. राजेश शर्मा ने बताया कि बोर्ड की ओर से कंपेंटेंसी बेस्ड परीक्षा का आयोजन दिसंबर में किया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार / सतेंद्र धलारिया



