एशिया-प्रशांत सम्मेलन शुक्रवार को, केंद्रीय मंत्री होंगे मुख्यातिथि

धर्मशाला, 12 सितंबर (हि.स.)। सहकारी आर्थिक ढांचे के माध्यम से असमानता को कम करने के लिए वैश्विक सहमति बनाना विषय पर शुक्रवार को एशिया-प्रशांत सम्मेलन मैक्लोडगंज के टिपा में आयोजित किया जा रहा है। इस मौके पर भारत सरकार के सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास अठावले मुख्य अतिथि होंगे जबकि धर्मशाला से भाजपा विधायक सुधीर शर्मा विशेष अतिथि के रूप मौजूद रहेंगे।

सम्मेलन सचिव विनोद आनंद ने बताया कि विश्व सहयोग आर्थिक मंच और एशिया-प्रशांत सम्मेलन के लिए आयोजन समिति की ओर से इस सम्मलेन का आयोजन किया जा रहा है। सम्मेलन शुक्रवार सुबह साढ़े नौ बजे मैक्लोडगंज स्तिथ तिब्बती इंस्टीट्यूट ऑफ परफॉर्मिंग आर्ट्स टिपा के ऑडिटोरियम में होगा। ग्रामीण भारत के गैर सरकारी संगठनों के परिसंघ सीएनआरआई के सहयोग से आयोजित यह प्रतिष्ठित कार्यक्रम असमानता, सतत विकास और समावेशी सहयोग को बढ़ावा देने जैसी महत्वपूर्ण वैश्विक चुनौतियों का समाधान करने के लिए एक अंतरराष्ट्रीय मंच प्रदान करेगा।

सम्मेलन का उद्देश्य सहकारी आर्थिक ढांचे और बौद्ध धर्म के ज्ञान में निहित अभिनव समाधानों की खोज करना है, जिसमें शासन संरचनाओं को बदलने, बहुसंस्कृतिवाद को बढ़ाने, उद्यमशीलता को बढ़ावा देने और अंतर-पीढ़ीगत एकजुटता सुनिश्चित करने पर ध्यान केंद्रित करने वाली चर्चाएं शामिल हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / सतिंदर धलारिया

   

सम्बंधित खबर