कांगड़ा पुलिस ने दो मामलों में 11.92 ग्राम चिट्टा किया बरामद, तीन आरोपी गिरफ्तार

धर्मशाला, 20 जनवरी (हि.स.)। जिला कांगड़ा पुलिस द्वारा नशे के विरुद्ध निरंतर चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत जिला में दो अलग-अलग मामलों में 11.92 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। इन मामलों में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

पहले मामले में पुलिस थाना बैजनाथ की टीम ने गश्त के दौरान पंडोल रोड पर कबीर दास मंदिर के समीप अवाहीनाग सड़क किनारे दो युवकों को 5.99 ग्राम चिट्टे के साथ धर दबोचा। आरोपियों की पहचान अजय सिंह ठाकुर उर्फ अक्षु, पुत्र स्वर्गीय सूरत राम ठाकुर, निवासी गांव ध्रागण, डाकघर बरोट, तहसील पधर, जिला मंडी, उम्र 21 वर्ष (हाल निवासी गणेश बाजार, बैजनाथ) तथा अविकास पुत्र मिंटू कुमार, निवासी वार्ड नंबर 3, गणखेतर, डाकघर व तहसील बैजनाथ, जिला कांगड़ा, उम्र 26 वर्ष के रूप में हुई है। दोनों आरोपी मोटरसाइकिल नंबर एचपी 53ए-9139 के साथ संदिग्ध अवस्था में थे तथा मौके पर उक्त आरोपियों के पिट्ठू बैग की तलाशी लेने पर उसमें से 5.99 ग्राम चिट्टा/हैरोइन बरामद की गई। मौके पर ही दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया तथा उनके विरुद्ध पुलिस थाना बैजनाथ में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। बरामद मोटरसाइकिल को भी कब्जे में ले लिया गया है। मामले में आवश्यक कानूनी कार्यवाही नियमानुसार जारी है।

वहीं दूसरे मामले में पुलिस थाना भवारना की विशेष टीम द्वारा गश्त के दौरान दरंग बाजार से लगभग 100 मीटर पीछे एक अन्य आरोपी नवदीपक, पुत्र स्वर्गीय भागीरथ, निवासी गांव ढाट्टी, डाकघर रोह, तहसील पालमपुर, जिला कांगड़ा, उम्र 28 वर्ष को 5.93 ग्राम चिट्टा/हैरोइन सहित गिरफ्तार किया गया है।

आरोपी को मौके पर ही गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध पुलिस थाना भवारना में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

एसपी कांगड़ा अशोक रत्न ने बताया कि जिला कांगड़ा पुलिस द्वारा नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत लगातार गश्त, नाकाबंदी, ट्रैफिक चैकिंग तथा गुप्त सूचनाओं के आधार पर सख्त कार्रवाई की जा रही है। नशे और अवैध शराब के कारोबार में लिप्त किसी भी व्यक्ति को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार / सतेंद्र धलारिया

   

सम्बंधित खबर