रेड रिबन क्लब के नोडल अधिकारियों के लिए कार्यशाला का आयोजन

धर्मशाला, 18 मार्च (हि.स.)। स्वास्थ्य विभाग धर्मशाला द्वारा कांगड़ा जिला के विभिन्न रेड रिबन क्लबों के नोडल अधिकारियों के लिए मंगलवार को जोनल अस्पताल धर्मशाला में एक कार्यशाला आयोजित की गई। इस कार्यशाला की अध्यक्षता मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजेश गुलेरी ने की। कार्यशाला के दौरान जिला स्वास्थ्य एवं क्षय रोग कार्यक्रम अधिकारी डॉ. राजेश सूद ने विस्तृत जानकारी दी।

इस कार्यक्रम के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजेश गुलेरी ने टीबी जागरूकता गतिविधियों में जिलाभर से उत्कृष्ट योगदान देने के लिए विभिन्न संस्थानों और व्यक्तियों को सम्मानित किया। जिसमें सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर काजल शर्मा सहित शिवनगर और बैजनाथ कॉलेज, इंदौरा में स्थित अरनी यूनिवर्सिटी केंद्रीय विश्वविद्यालय, महाविद्यालय देहरा और मां ज्वाला एनएसजी संस्थान को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजेश गुलेरी ने सम्मानित किया।

इस कार्यशाला में डीपीसी संजीव कुमार, जिला कोऑर्डिनेटर विशाल शर्मा, यामिनी सूद, राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण कार्यक्रम से डॉ. नेहा कोंडल, प्रीत किरण, मनोज सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। सभी प्रतिभागियों ने रेड रिबन प्रतीक लगाकर अपनी प्रतिबद्धता जाहिर की और टीबी मुक्त कांगड़ा का संकल्प लिया। इस अवसर पर डॉ राजेश सूद ने बताया कि जोखिमपूर्ण आबादियों को अब टीबी निवारक उपचार टीपीटी दिया जा रहा है जिसके लिए सभी जोखिमपूर्ण आबादियों को छाती का एक्सरे कराने की सलाह दी जा रही है ।

हिन्दुस्थान समाचार / सतिंदर धलारिया

   

सम्बंधित खबर