राज्य स्तरीय मॉक ड्रिल के तहत नूरपुर और बैजनाथ में आपदा प्रबंधन अभ्यास का आयोजन

धर्मशाला, 06 जून (हि.स.)।

पूरे प्रदेश में आयोजित की जा रही राज्य स्तरीय मेगा मॉक ड्रिल के अंतर्गत उपमंडल नूरपुर और बैजनाथ सहित सभी उपमंडलों में शुक्रवार को आपदा प्रबंधन अभ्यास का आयोजन किया गया। नूरपुर में आयोजित इस मॉक ड्रिल का नेतृत्व एसडीएम अरुण शर्मा ने किया। यह अभ्यास प्रातः 11:00 बजे आरंभ हुआ, जिसका उद्देश्य विभिन्न विभागों की आपदा से निपटने की तत्परता की जांच और आपसी समन्वय को सुदृढ़ बनाना था।

ड्रिल परिदृश्य के अनुसार, 8.0 तीव्रता के एक शक्तिशाली भूकंप के कारण राजकीय आई.टी.आई. नूरपुर की इमारत धराशायी हो गई, और शॉर्ट सर्किट के चलते दो ब्लॉकों में आग लग गई। इस आपदा में लगभग 250 लोगों के प्रभावित होने का अनुमान लगाया गया।

बचाव कार्यों के अंतर्गत,अग्निशमन विभाग, होमगार्ड, एनडीआरएफ की सहायता से तत्काल रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। मलबे में फंसे लोगों को निकाला गया और घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए चौगान में स्थापित चिकित्सा शिविर में ले जाया गया। गंभीर रूप से घायल लोगों को नजदीकी नागरिक अस्पताल में रेफर किया गया।

ड्रिल में स्वास्थ्य विभाग, पुलिस, अग्निशमन सेवा, होमगार्ड,नगर परिषद, आपदा प्रबंधन प्राधिकरण सहित सभी संबंधित विभागों ने कुशल समन्वय के साथ हिस्सा लिया।

एसडीएम अरुण शर्मा ने अभ्यास की समीक्षा करते हुए सभी विभागों के कार्यों की सराहना की तथा कहा कि इस प्रकार के अभ्यास न केवल आपदा के समय त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करते हैं, बल्कि आमजन को भी जागरूक करते हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / सतिंदर धलारिया

   

सम्बंधित खबर