तेज तूफान से नगरोटा बगवां में ट्रक पर गिरा पेड़, दो की मौत

धर्मशाला, 19 मई (हि.स.)। कांगड़ा जिले में सोमवार सुबह आए तेज तूफान ने तबाही मचा दी। इस दौरान जहां दो लोगों की मौत हो गई वहीं निजी संपत्ति को भी नुकसान हुआ है। नगरोटा बगवां विधानसभा की खोवा पंचायत में तेज हवाओं के कारण एक विशाल वटवृक्ष सड़क किनारे खड़े ईंटों से भरे ट्रक पर गिर गया। इस हादसे में ट्रक में सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

मृतकों में नगरोटा बगवां के टेक चंद और देहरा निवासी संजीव कुमार शामिल हैं। पुलिस ने दोनों शवों को मलबे से निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए टांडा मेडिकल कॉलेज भेज दिया है।

वहीं इस घटना के तुरंत बाद सददूं पंचायत के नंबरदार और एंटी टेरेरिस्ट फ्रंट के अध्यक्ष बलविंदर सिंह बबलू ने तुरंत राहत कार्य शुरू करवाया। खोवा पंचायत के उपप्रधान मनोज ठाकुर के साथ समन्वय कर दो जेसीबी मशीनें और एक हाइडर मौके पर भेजी गईं। एएसपी कांगड़ा बीर बहादुर सिंह ने घटना की पुष्टि की। प्रशासन मृतकों के परिजनों को राहत राशि देगा। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

मैक्लोडगंज की ऊपरी पहाड़ियों में भेड़ पालक की गिरने से मौत

उधर इसी दौरान मैक्लोडगंज क्षेत्र की ऊपरी पहाड़ियों में एक अन्य दुर्घटना हुई जिसमें एक भेड़ पालक की मौत ही गई। जानकारी के मुताबिक भेड़-बकरियां चराते समय एक भेड़ पालक फिसलकर गिर गया जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई की है। मृतक के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

हिन्दुस्थान समाचार / सतिंदर धलारिया

   

सम्बंधित खबर