कानपुर : खड़ी बस में लगी आग, दमकल कर्मियों ने पाया काबू
- Admin Admin
- Nov 24, 2024

कानपुर, 24 नवंबर (हि.स.)। बर्रा थाना क्षेत्र में बर्रा बाईपास पर खड़ी एक सीएनजी बस में रविवार को अचानक आग लग गई। आग लगते ही वहां अफरा—तफरी मच गई और चालक व खलासी किसी तरह जान बचाने में कामयाब हो गए। आग की सूचना पर पहुंचे अग्निशमन दल के कर्मचारियों ने आग पर काबू पाने में कामयाबी पा लिया। आग से कोई जनहानि नहीं हुई।
पुलिस उपायुक्त दक्षिण अंकिता शर्मा ने बताया कि रविवार भोर में इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप के पास बर्रा बाईपास पर खड़ी एक सीएनजी बस में अचानक आग लग गई। यह सूचना जैसे ही कंट्रोल रूम को मिली तो फायर स्टेशन फजलगंज की टीम तत्काल एक दमकल लेकर पहुंची और अथक प्रयास करके आग पर काबू पाने में कामयाब हो गई। आग से कोई जनहानि नहीं हुई।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल