कानपुर: सट्टा एवं जुए का संचालन करने वाले गिरोह का खुलासा, शातिर अपराधी गिरफ्तार

-संचालन के लिए जेल में बंद पत्रकार अवनीश दीक्षित का करीबी लेता था बीस हजार रुपए महीना

कानपुर, 19 अगस्त (हि.स.)। सट्टा एवं जुए का संचालन करने वाले गिरोह का खुलासा करते हुए कर्नलगंज थाने की पुलिस टीम ने सोमवार को बंद पड़े उबैद स्कूल के हाल में छापा मारकर एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया। जबकि मौके से तीन लोग भागने में कामयाब हो गए। पुलिस टीम ने मौके से एक डायरी बरामद किया है। पकड़े गये अपराधी के खिलाफ कुल 17 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैंं। सट्टा एवं जुआ संचालित करने में जमीन मामले में पकड़े गए पत्रकार अवनीश दीक्षित का करीबी बीस हजार रुपए लेता था।

पुलिस उपायुक्त मध्य जोन दिनेश त्रिपाठी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित बादशाही नाका थाना क्षेत्र के कुली बाजार निवासी मासूम अली पुत्र नूर हसन है। इसके खिलाफ कानपुर नगर के कोतवाली, कलक्टरगंज, कर्नलगंज, बेकनगंज, अनवरगंज, नौबस्ता, जूही, चकेरी समेत कुल 17 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। जबकि मौके से तलहा शफीक उर्फ जैन, राजा वर्क, मो.शकीर भागने में कामयाब हो गए।

पूछताछ के दौरान आरोपित ने पुलिस टीम को बताया कि सट्टा एवं जुआ संचालन करने के लिए बीस हजार रुपए प्रति महीना जेल में बंद पत्रकार अवनीश दीक्षित का आदमी विकास अवस्थी इसलिए ले जाता था कि किसी अखबार और चैनल में खबर नहीं चलेगी और पुलिस भी कोई कार्रवाई नहीं करेगी। इस पूरे गिरोह में पत्रकार अवनीश दीक्षित का करीबी विकास अवस्थी, शनी जायसवाल, लकी ठाकुर, राजा अहिरवार जुए एवं सट्टा संचालन में सहयोग करते थे।

उक्त कार्रवाई सोमवार को मुखबिर की सटीक सूचना पर कर्नलगंज थाना प्रभारी निरीक्षक रविंद्र श्रीवास्तव की टीम ने छापा मारकर मासूम अली को गिरफ्तार किया जो सट्टे का संचालन कर रहा था। उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेजा गया।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल / विद्याकांत मिश्र

   

सम्बंधित खबर