कानपुर : अवैध वसूली मामले में कथित दाे पत्रकार गिरफ्तार

कानपुर, 04 अगस्त (हि.स.)। हरबंश मोहाल थाना पुलिस ने होटल संचालक से अवैध वसूली के आरोप में रविवार को दो कथित पत्रकारों को गिरफ्तार किया। इन लोगों के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए न्यायालय भेजा गया।

पुलिस उपायुक्त पूर्वी श्रवण कुमार सिंह ने रविवार को बताया कि कथित पत्रकार हूलागंज मोहल्ला निवासी शुभम मिश्रा और लोकमन मोहाल का रहने वाला नितिन सिंह है। चकेरी के रहने वाले नितिन की पत्नी जिया मलिक ने तीन अगस्त को थाने में तहरीर दिया कि दो अगस्त को दो कथित पत्रकार शुभम एवं नितिन सिंह मेरे होटल पहुंचे। उन्होंने पांच हजार रुपये मांगे और मना करने पर दबाव बनाने लगे। इसकी वजह से मैंने एक हजार रुपये दिये थे, जिसको बाद में वह लोग गुस्से में यह कहते हुए रुपये वापस कर गये और बोले अब हम तुमसे दस हजार रुपये महीने के लेंगे। होटल संचालक विकास गुप्ता से आठ बीयर व चिली पनीर मंगाया था, जिसका सीसीटीवी उपलब्ध है।

महिला की तहरीर पर तीन अगस्त को हरबंश मोहाल थाना में मुकदमा दर्ज कर लिया गया। पुलिस टीम ने दोनों को गिरफ्तार करते हुए न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है।

हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल / दीपक वरुण / राजेश

   

सम्बंधित खबर