कानपुर: ट्रक की टक्कर से महिला की मौत

कानपुर,25 नवंबर (हि.स.)। नौबस्ता थाना क्षेत्र में बाईपास चौराहे पर सोमवार को बेकाबू ट्रक की टक्कर लगने से एक महिला की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने शव की पहचान कराने के बाद विधिक कार्रवाई की।

पुलिस उपायुक्त दक्षिण अंकिता शर्मा ने बताया कि मूल रूप से हमीरपुर जनपद के राठ निवासी रश्मि वर्मा 30 वर्ष पत्नी अतुल कुमार वर्तमान में अपने परिवार के साथ कानपुर के जूही नारायण पुरवा में बीते कुछ दिनों से रह रही थी। सोमवार की सुबह वह पैदल किसी काम से कहीं जा रही थी। रास्ते में नौबस्ता बाईपास चौराहे के पास वह ट्रक की टक्कर लगने से घायल हो गई। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने उसे उपचार के लिए हैलट अस्पताल ले गई। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उधर हादसे की खबर मिलते ही उसके परिवार के लोग पहुंचे और उसकी पहचान किया। पुलिस ने इस संबंध में तहरीर लेकर विधिक कार्रवाई की।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल

   

सम्बंधित खबर