मसूरी नहीं जाने देने पर कांवड़ियों ने लगाया जाम

मसूरी, 26 जुलाई (हि.स.)। पहाड़ों की रानी मसूरी में कांवड़ यात्रियों की एंट्री प्रतिबंधित है। शुक्रवार को देहरादून से कोठाल गेट पुलिस बैरियर को आसानी से पार करते हुए कांवड़ियों की चार गाड़ियां मसूरी कोलू खेत बैरियर पर पहुंच गई। जहां पर तैनात पुलिसकर्मी की ओर से कांवड़ियों की गाड़ियों को रोक कर मसूरी जाने के लिये मना किया गया। जिस पर काेवड़िेय भड़क गए और मसूरी-देहरादून रोड के बीच सड़क पर बैठ गए। मार्ग को जाम कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करने लगे।

कांवड़ियों के रास्ता में जाम करने से मसूरी-देहरादून आने-जाने वाले लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। पुलिस ने कांवड़ियों को मसूरी जाने के लिये अनुमति दी, जिसके बाद कांवड़ियों ने जाम को खोला।

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील सोनकर / वीरेन्द्र सिंह

   

सम्बंधित खबर