चाेरी के मामले में तीन आरोपित गिरफ्तार

नई दिल्ली, 6 अप्रैल (हि.स.)। दक्षिण पश्चिम जिले के कपासहेड़ा थाना पुलिस ने चाेरी के मामले में जांच के बाद तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों की पहचान प्रमोद कुमार, गौरव और करण रावल के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से चोरी के तीन मोबाइल बरामद किए हैं।

दक्षिण पश्चिम जिले के डीसीपी सुरेंद्र चौधरी ने बताया कि सात मार्च को कृपाल शर्मा ने आई फोन सहित कुल 93 मोबाइल की चोरी की शिकायत दी। इंस्पेक्टर विक्रम दहिया ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू की। पुलिस ने चोरी किए गए मोबाइल के दस्तावेज बरामद किए और चोरी हुए मोबाइल फोन के सभी आईएमईआई नंबरों को आगे ट्रैकिंग के लिए निगरानी में रखा गया। 93 मोबाइल फोन में से तीन मोबाइल फोन फरीदाबाद में चालू पाए गए। जिसके बाद पुलिस ने प्रमोद कुमार, गौरव और करण काे दबाेचा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी

   

सम्बंधित खबर