पानीपत में कार की टक्कर से पिता की मौत, बेटा घायल

पानीपत, 1 अप्रैल (हि.स.)। पानीपत के गांव जलालपुर मोड़ पर एक तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार पिता की मौत हो गई जबकि उसका बेटा घायल हो गया। हादसे की शिकायत मिलने पर सनौली थाना पुलिस ने गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज कर लिया है। सनौली थाना पुलिस को दी शिकायत में बलबीर ने बताया कि वह मूल रूप से गांव रिशपुर का रहने वाला है। हाल में वह सनौली खुर्द गांव में रहता है। वह अपने 80 वर्षीय पिता बिसंभर को बाइक पर बैठाकर गांव से दूसरे गांव जलालपुर में किसी काम से जा रहा था।जब वह जलालपुर गांव के मोड़ को पार कर रहे थे तभी यूपी के कैराना की ओर से एक काली कार तेज रफ्तार से आई और बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही बाप-बेटे दोनों नीचे गिर गए। नीचे गिरने पर पिता को गंभीर चोट लगी और वह अचेत हो गए। हादसे के बाद आरोपी चालक मौके से फरार हो गया। घायल पिता को वह तुरंत सिविल अस्पताल ले गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। थाना सनोली एसएचओ ने बताया कि बलबीर की शिकायत पर मामला दर्ज किया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल वर्मा

   

सम्बंधित खबर