कराटे कलर बेल्ट टेस्ट का सफल समापन, 150 कराटेकारों ने दिखाई प्रतिभा

रामगढ़, 12 जनवरी (हि.स.)। रामगढ़ शहर के गोरियारीबाग स्थित 'द टेम्पल ऑफ वॉरियर्स' में रविवार को कराटे कलर बेल्ट टेस्ट का समापन हुआ। यह कार्यक्रम शोतोकान कराटे-डो फेडरेशन ऑफ इंडिया और रामगढ़ ब्रांच के संयुक्त तत्वाधान में संचालन आयोजित किया गया था। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवाओं में आत्मरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाना और उनके शारीरिक एवं मानसिक कौशल का विकास करना था।

कार्यक्रम में 150 कराटेकारों ने भाग लिया, जिन्होंने अपनी प्रतिभा और कौशल का शानदार प्रदर्शन किया। छात्रों की मुख्य प्रशिक्षक मानस सिन्हा (ब्लैक बेल्ट 8वीं डैन) ने ली, जिन्हें तकनीकी सहयोग शिहान नरेंद्र सिन्हा (ब्लैक बेल्ट 7वीं डैन) ने प्रदान किया। आयोजन का समग्र संचालन और मार्गदर्शन शिहान शशि पांडेय (ब्लैक बेल्ट 6वीं डैन) के जरिये किया गया।

कार्यक्रम में गुरुद्वारा प्रधान परमदीप सिंह कालरा, रामगढ़ जूडो एसोसिएशन के अध्यक्ष विजय मेवाड़, शोतोकान कराटे फेडरेशन ऑफ इंडिया के तकनीकी निदेशक क्योशी नरेंद्र सिन्हा, समाजसेवी अमित साहू, संजय साह, गणेश पांडेय और सुशांत पांडये ने युवाओं में आत्मरक्षा और अनुशासन के महत्व को रेखांकित किया। उन्होंने प्रतिभागियों की सराहना करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम न केवल आत्मरक्षा का माध्यम है, बल्कि मानसिक और शारीरिक विकास को प्रोत्साहित करने का एक बेहतरीन साधन है।

कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रशिक्षकों की भूमिका महत्वपूर्ण रही। आयोजन में संजय सोनकर, शेखर कुमार, विनय रंजन, कमल नायक, रुपेश महतो, बिपिन तिवारी, बबलू महतो, चंद्रप्रकाश उपाध्याय, सप्रिहा और स्मृति भारद्वाज जैसे प्रशिक्षकों ने अपनी जिम्मेदारियां बखूबी निभाईं।

कराटेकारों ने कराटे के विभिन्न काता (फॉर्म्स) और कुंभाइट (फाइटिंग) तकनीकों का प्रदर्शन किया। उनके अनुशासन, शक्ति और तकनीकी दक्षता को देखकर अतिथि और दर्शक प्रभावित हुए। अतिथियों और प्रशिक्षकों ने आत्मरक्षा के महत्व और इसकी आवश्यकता पर अपने विचार साझा किए। उन्होंने बताया कि आज के समय में आत्मरक्षा केवल लड़कियों के लिए ही नहीं, बल्कि सभी के लिए आवश्यक है। सफल कराटेकारों को उनकी मेहनत और प्रदर्शन के आधार पर नई बेल्ट और प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।

कार्यक्रम के दौरान शिहान शशि पांडे ने सभी प्रतिभागियों, प्रशिक्षकों और अतिथियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि यह आयोजन कराटे और आत्मरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने की दिशा में एक बड़ा कदम है। इससे हमें भविष्य में और भी अधिक छात्रों को प्रेरित करने की प्रेरणा मिली है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश

   

सम्बंधित खबर