उत्तर प्रदेश व पंजाब की सीमाओं पर बढ़ाई जाएगी चौकसी:रवि किरण
- Admin Admin
- Apr 24, 2025

एडीजीपी एम. रवि किरण ने संभाला करनाल मंडल का कार्यभार
पानीपत, 24 अप्रैल (हि.स.)। एडीजीपी डॉ.एम.रवि किरण ने गुरुवार काे करनाल रेंज का कार्यभार संभाल लिया। डॉ.एम. रवि किरण, 1996 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। इससे पहले वे पुलिस अधीक्षक महेंद्रगढ़, पुलिस अधीक्षक अंबाला, पुलिस अधीक्षक रेलवे हरियाणा, पुलिस अधीक्षक पलवल, आईजीपी एसीबी हरियाणा, आईजीपी/एडीजीपी साउथ रेंज, एडीजीपी-जेल हरियाणा, एडीजीपी हिसार रेंज जैसे महत्वपूर्ण पदों पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं।
एडीजीपी करनाल रेंज का कार्यभार संभालने उपरांत उन्होंने बताया कि करनाल मंडल मे कानून व्यवस्था को दुरुस्त बनाने के साथ-साथ सुरक्षा व सौहार्द का वातावरण बनाया जाएगा और योजनाबद्ध व प्रभावी तरीके से करनाल मंडल मे ड्रग की समस्या पर अंकुश लगाना तथा नशा तस्करों एवं अवैध हथियार तस्करों की धरपकड़ करने पर फाेकस रहेगा।
करनाल रेंज के जिला करनाल व पानीपत की उत्तर प्रदेश राज्य तथा जिला कैथल की सीमा पंजाब राज्य के साथ लगती है। अपराधों को रोकने के लिए बॉर्डर एरिया पर प्रभावी नाकाबंदी एवं चैकिंग अभियान चलाया जाएगा। करनाल रेंज से गुजरने वाले नेशनल हाइवेज़ एवं भीड़भाड़ वाले शहरी क्षेत्रों में यातायात प्रबंधन पर फोकस रखा जाएगा। इसके साथ साथ ट्रिपल राइडर, बिना हेलमेट एवं बिना नंबर प्लेट वाले वाहनों पर भी अंकुश लगाया जायेगा। तथा लम्बित मामलो/शिकायतों का शीघ्रता से निपटारा कर आमजन की शिकायतें सुनकर उन्हें पूर्णतः न्याय दिलाया जायेगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल वर्मा