वक्फ बिल को लेकर भड़काऊ मैसेज भेजने के मामले में कर्नाटक का कांग्रेस नेता अजमेर से गिरफ्तार
- Admin Admin
- Apr 15, 2025

अजमेर, 15 अप्रैल (हि.स.)। कर्नाटक में वक्फ बिल को लेकर वीडियो जारी कर हिंसा भड़काने वाला कांग्रेस नेता अजमेर से गिरफ्तार किया गया है।
एसपी वंदिता राणा ने बताया कि कर्नाटक पुलिस को आरोपित कबीर खान के अजमेर में होने का इनपुट मिला था। अजमेर पुलिस की सहायता से आरोपित को आदर्श नगर क्षेत्र से पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया गया है।
कर्नाटक के दावणगेरे से कांग्रेस नेता और पूर्व नगर पार्षद कबीर खान का हाल ही में पारित वक्फ विधेयक 2025 के विरोध में हिंसा भड़काने वाला एक वीडियो सामने आने के बाद बड़े पैमाने पर आक्रोश फैल गया था।
वीडियो में खान युवाओं से सड़कों पर उतरने, सार्वजनिक संपत्ति को नष्ट करने और यहां तक कि कानून का विरोध करने के लिए “जान की कुर्बानी” देने जैसे भड़काऊ मैसेज दे रहा था।
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित