सांसद रामजी लाल सुमन के विरूद्ध प्रदर्शन का ऐलान करने वाले करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष हाउस अरेस्ट
- Admin Admin
- Apr 10, 2025

लखनऊ, 10 अप्रैल(हि.स.)। समाजवादी पार्टी के सांसद रामजी लाल सुमन के विरूद्ध प्रदर्शन का ऐलान करने वाले श्रीराजपूत करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष दुर्गेश सिंह को हाउस अरेस्ट किया गया है। लखनऊ के पीजीआई थाना क्षेत्र में दुर्गेश सिंह के आवास पर सुबह के वक्त पुलिसकर्मियों ने डेरा डाल दिया और उन्हें आवास से बाहर निकलने की अनुमति नहीं होने की सूचना दी।
श्रीराजपूत करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष दुर्गेश सिंह ने कहा कि समाजवादी पार्टी के सांसद रामजी लाल सुमन के बयान से एक समाज पूरी तरह से आक्रोशित है। इसके लिए लखनऊ में बड़ा प्रदर्शन करने की तैयारी की गयी थी। जिसको लेकर लखनऊ पुलिस ने उनके आवास के बाहर पहरा लगा दिया है। उन्हें हाउस अरेस्ट होने की बात बतायी गयी है।
प्रदेश अध्यक्ष दुर्गेश सिंह ने कहा कि आज नहीं तो कल लखनऊ में करणी सेना का ऐतिहासिक प्रदर्शन होना तय है। पुलिस कितने ही दिन तक पहरा लगायेगी। समाजवादी पार्टी के सांसद रामजी लाल सुमन को अपने बयान पर माफी मांगने तक प्रदर्शन होता ही रहेगा। सुबह से शाम तक कार्यकर्ताओं की मांग पर विभिन्न प्रकार से प्रदर्शन होगें।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श.चन्द्र