करणी सेना ने निकाली मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के पुतले की शवयात्रा
- Admin Admin
- Apr 21, 2025

मुरादाबाद, 21 अप्रैल (हि.स.)। करणी सेना मुरादाबाद इकाई के तत्वावधान में सोमवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के पुतले की शवयात्रा निकाली गई और कलेक्ट्रेट परिसर में फूंकी गई। इस दौरान करणी सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ठाकुर योगेन्द्र सिह राणा के नेतृत्व में राष्ट्रपति के नाम सम्बोधित ज्ञापन अपर नगर मजिस्ट्रेट मनी अरोड़ा को सौंप कर पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लागू किए जाने की मांग की।
करणी सेना पश्चिम उप्र के अध्यक्ष ठाकुर चेतन सिह राणा ने कहा कि पश्चिम बंगाल में वक्फ संशोधन अधिनियम के विरोध की आड़ में लगातार हिंदुओं का नरसंहार किया जा रहा है। पश्चिम ममता सरकार को बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन लागू कर देना चाहिए।
जिलाध्यक्ष ठाकुर मुकेश सिंह, कुनाल गौतम, अंकित चौहान, अमित सिंह, अखिलेश सिंह कठेरिया, अभिरित प्रताप सिंह, प्रिंस ठाकुर, अनमोल प्रजापति, आकाश, विक्की ठाकुर, गुड्डू राजपूत, रामफल, बोबी ठाकुर, ओमवीर राजपूत, वासुदेव, आशुतोष, गोरख रामी यादव, राहुल सैनी, राकेश, निभांशु ठाकर, विजय पाल, दिनेश, उपित यादव आदि उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल