अहमदाबाद सिविल हॉस्पिटल में कैंसर मरीजों के लिए शुरू होगी कार्ट सेल थेरापी
- Admin Admin
- Feb 03, 2025
सिविल हाॅस्पिटल में हर साल आते हैं 20 हजार से अधिक मरीज
अहमदाबाद, 3 फरवरी (हि.स.)। अहमदाबाद के सिविल हॉस्पिटल में कैंसर मरीजों के लिए काइमेरिक एंटीजन रिसेप्टर (टी सेल थेरेपी) का क्लिनिकल ट्रायल शुरू किया जाएगा। यहां हर साल 20 हजार से अधिक मरीज इलाज के लिए आते हैं, इनमें बड़ी संख्या में मरीजों की हालत अत्यंत गंभीर होती है। नई सुविधा शुरू होने से इन मरीजों के लिए बेहतर इलाज संभव हो पाएगा।
सिविल हॉस्पिटल के अनुसार हाल में राज्य के कई हॉस्पिटलों में काइमेरिक टी सेल थेरेपी से कैंसर के गंभीर मरीजों का इलाज किया जाता है। सिविल हॉस्पिटल में यह सुविधा यदि शुरू होती है, तो यह राज्य का पहला सरकारी हॉस्पिटल होगा जहां कैंसर मरीजों को लाभ मिल सकेगा। निजी हॉस्पिटल में इस थेरेपी से इलाज पर 30 से 35 लाख रुपये तक का खर्च आता है। जबकि सिविल हॉस्पिटल में यह न्यूनतम दर पर संभव हो पाएगा।
हॉस्पिटल प्रबंधन के अनुसार इस इलाज की प्रक्रिया हाल में चल रही है। मंजूरी मिलने पर सबसे पहले काइमेरिक टी सेल थेरेपी का क्लिनकल ट्रायल शुरू किया जाएगा। इस
थेरपी का इस्तेमाल कैंसर की कोशिकाओं को नष्ट करने में किया जाता है। यह थेरापी कैंसर की इम्युनोथेरपी इलाज का ही एक प्रकार है। इस थेरेपी में टी सेल के रूप में पहचाना जाने वाला रोग प्रतिरोधक कोशिका का उपयोग किया जाता है, जिन्हें लेबोरेटरी में कृत्रिम रूप से बदला जाता है। इसमें कैंसर की कोशिकाओं को पहचान कर उसे नष्ट किया जाता है। ब्लड कैंसर मामले में इसका उपयोग अधिक किया जाता है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बिनोद पाण्डेय