Kashmir Terrorist Arrest लश्कर के दो आतंकियों को दबोचा हथियार और गोलाबारी का सामान बरामद

Kashmir Terrorist Arrest सुरक्षा बलों ने जम्मू और कश्मीर के पुलवामा और बारामुला जिलों में दो अलग अलग अभियानों में लश्कर के एक आतंकवादी और एक आतंकवादी सहयोगी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सुरक्षा बलों के साथ मिलकर पुलवामा जिले के अवंतीपोरा क्षेत्र के त्राल में एक लश्कर से जुड़े आतंकवादी को गिरफ्तार किया और उसके पास से आपत्तिजनक सामग्री, हथियार और  
गोलाबारी का सामान बरामद किया। एक पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि खुफिया जानकारी पर पुलिस, सेना और सीआरपीएफ  ने मिलकर त्राल के पिंगलिश गांव में आतंकवादी को गिरफ्तार किया। उसकी पहचान इर्शाद अहमद चौपान के रूप में हुई है जो लुरगाम त्राल का निवासी है। उसके पास से आपत्तिजनक सामग्री के साथ एक पिस्टल, 18 गोलियां और दो मैगजिन बरामद किए गए हैं। जांच में पता चला है कि चौपान दक्षिण कश्मीर क्षेत्र में कई आतंकवादी गतिविधियों में शामिल था। उन्होंने कहा कि आरोपी ने 24 अक्तूबर को एक गैर स्थानीय मजदूर शुभम कुमार पर गोलीबारी कर उसे घायल करने के मामले में भी संलिप्तता जताई थी। एक अन्य अभियान में रविवार रात को बारामुला जिले में सुरक्षाबलों ने एक नाके पर एक इमाम को एके 47 राइफल, मैगजीन व 20 कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। उसकी पहचान कुलगाम के नागनाद निवासी शौकत अहमद के रूप में हुई है। वह बेहिबाग के हंजन में इमाम के रूप में अपनी सेवाएं देता था। शौकत इसी माह की दस तारीख से लापता था। एक सूचना के आधार पर 46 आरआर, 53 सीआरपीएफ  बटालियन और एसओजी बारामुला ने जनबाजपोरा बिनर रोड में एक मोबाइल वाहन चेक प्वाइंट स्थापित किया था। चेकिंग के दौरान शौकत अहमद भट हथियार और गोला बारूद से भरे बैग के साथ पकड़ा गया। पुलिस अब दोनों की पूछताछ करने में लगी हुई है। उसके बाद ही बाकी बातों का पता चलेगा।

   

सम्बंधित खबर