कठुआ पुलिस ने नशा तस्करों संबंधित जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर 9541953154 जारी किया

कठुआ 11 जनवरी (हि.स.)। नशा तस्करों के खिलाफ जारी अभियान के तहत नई पहल में एसएसपी कठुआ शोभित सक्सेना की देखरेख में कठुआ पुलिस ने जिला कठुआ से नशीली दवाओं के दुरुपयोग के खतरे को खत्म करने के लिए डीपीओ कठुआ में एक एंटी-स्मगलिंग हेल्पलाइन नंबर नामक नई हेल्पलाइन बनाई है। हेल्पलाइन मोबाइल नंबर 9541953154 है जोकि 24×7 चालू रहेगी, जिसमें कॉल, एसएमएस या व्हाट्सएप भेजकर नशा तस्करों से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी दी जा सकती है। आपका सहयोग समाज को ड्रग्स के खतरे से बचाएगा। वहीं सूचना देने वाले की पहचान गुप्त रखी जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया

   

सम्बंधित खबर