कठुआ पुलिस ने लापता लड़की को बरामद कर उसके परिवार से मिलवाया

Kathua police rescue missing girl and reunite her with her family


कठुआ, 30 नवंबर । एसएसपी कठुआ मोहिता शर्मा आईपीएस के समग्र पर्यवेक्षण में कठुआ पुलिस ने पुलिस पोस्ट मढ़हीन के अधिकार क्षेत्र में एक लापता लड़की का पता लगाया और उसे उसके परिवार के सदस्यों से मिलाया।

जानकारी के अनुसार बीते 29 नवंबर को सुदर्शन कुमार पुत्र सांजी राम निवासी मढ़हीन जिला कठुआ ने अपनी बेटी शवि गुप्ता उम्र -23 वर्ष के लापता होने के संबंध में लिखित शिकायत दर्ज करवाई। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की गई।

लापता लड़की का पता लगाने के लिए एक समर्पित पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस पोस्ट मढ़हीन के प्रभारी के नेतृत्व में टीम ने सीसीटीवी फुटेज के विश्लेषण, तकनीकी निगरानी और स्थानीय खुफिया जानकारी एकत्र करके व्यापक खोजबीन की। संबंधित अधिकारियों के अथक प्रयासों और समन्वित टीमवर्क के फलस्वरूप, लापता लड़की का सफलतापूर्वक पता लगा लिया गया। सभी आवश्यक कानूनी औपचारिकताओं के बाद उसे उसके कानूनी उत्तराधिकारियों से सुरक्षित रूप से मिला दिया गया।

---------------

   

सम्बंधित खबर