कठुआ पुलिस ने 30 लीटर अवैध शराब जब्त कर लगभग 500 लीटर लाहन नष्ट की, एक गिरफ्तार

कठुआ 14 जनवरी (हि.स.)। अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के क्रम में कठुआ पुलिस ने पुलिस चैकी नगरी के अधिकार क्षेत्र में 30 लीटर अवैध शराब जब्त कर लगभग 500 लीटर लाहन नष्ट की है। और इस संबंध में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया।

जानकारी के अनुसार पुलिस पोस्ट नगरी के पड्यारी और उसके आस-पास के क्षेत्रों में कुछ व्यक्तियों द्वारा अवैध शराब के व्यापार के बारे में विश्वसनीय सूचना पर कार्रवाई करते हुए डीएसपी मुख्यालय कठुआ और एसएचओ पुलिस स्टेशन कठुआ की देखरेख में प्रभारी पुलिस पोस्ट नगरी के नेतृत्व में एक पुलिस दल ने पड्यारी क्षेत्र में छापा मारा और एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया जिसका नाम अर्जुन कुमार पुत्र जगदीश राज निवासी मुथी खुर्द तहसील नगरी था। जांच के दौरान लगभग 30 लीटर अवैध शराब बरामद की गई। इस संबंध में पुलिस स्टेशन कठुआ में एफआईआर 19/2025 यू/एस 48(ए) आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया और आगे की जांच जारी है।

इसी बीच नगरी पुलिस टीम ने पंडोरी-मुठी रखलवा गांव में कई छापे मारे और लगभग 500 लीटर लाहन नष्ट की और साथ ही अवैध शराब बनाने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली अस्थायी उत्पादन इकाइयों को भी नष्ट कर दिया। एसएसपी कठुआ शोभित सक्सेना आईपीएस ने कहा कि जिले में नशीली दवाओं और शराब के खतरे को रोकने के लिए कड़े कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह की छापेमारी अन्य पहचाने गए क्षेत्रों में भी की जाएगी जहाँ ऐसी अवैध गतिविधियाँ चल रही हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया

   

सम्बंधित खबर