कटिहार: राष्ट्रीय लोक अदालत में 1757 वादों का निष्पादन

कटिहार, 14 सितम्बर (हि.स.)। राष्ट्रीय लोक अदालत में शनिवार को 15 बेंच गठित किए गए, जिसमें कुल 1757 वादों का निष्पादन किया गया। यह जानकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव निशा कुमारी ने दी। उन्होंने बताया कि इस दौरान बैंक रिकवरी के 1092 केस से 6,80,54,942 रुपया सेटेलमेंट रकम प्राप्त हुई। जबकि बीएसएनएल और अन्य प्री लिटिगेशन के 70768 रुपये प्राप्त हुए।

इसके अलावा क्रिमिनल कंपाउंडेबल के 123 मुकदमे, एमएसीटी के 46 मुकदमे, वेट और मेजरमेंट के 52, बिजली के 63 मुकदमे और रेलवे के 503 मुकदमे का निष्पादन हुआ। जिला जज सह अध्यक्ष डीएलएसए हेमंत कुमार त्रिपाठी ने कहा कि लोक अदालत में वाद निष्पादन कराने से न केवल समय और पैसे की बचत होती है, बल्कि यह वादों का शांतिपूर्ण समाधान भी होता है।

जिला जज सह अध्यक्ष डीएलएसए हेमंत कुमार त्रिपाठी ने कहा कि लोक अदालत में वाद निष्पादन कराने से न केवल समय और पैसे की बचत होती है, बल्कि यह वादों का शांतिपूर्ण समाधान भी होता है। यह पूरी तरह से निशुल्क प्लेटफार्म है, जो लोगों को न्याय पाने में मदद करता है। इस आयोजन का उद्देश्य लोगों को न्याय पाने में मदद करना और न्याय प्रणाली को और भी प्रभावशील बनाना है। यह एक महत्वपूर्ण कदम है, जो लोगों के जीवन को बेहतर बनाएगा।

आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में पहली बार कई अधिवक्ताओं ने खुद को अलग रखा, पर डीएलएसए के अथक प्रयास से इस बार भी डीएलएसए अपने लक्ष्य की प्राप्ति में सफल रहा। गठित बेंच में एपीजे सत्यनारायण लाल सहंजी, एडीजे पोस्को तेज प्रताप सिंह, एडीजे अखिलेश पांडे, सीजेएम राम चंद्र प्रसाद, एसीजेएम प्रवीण चंद्र मालवीय, एसीजेएम रेलवे विकास कुमार सिंह, एसडीजेएम स्वस्ति यादव, मुंसिफ सुभाष चन्द्र निषाद, मुंसिफ बारसोई शाद रज्जाक, न्यायिक दंडाधिकारी मोनिका मेहता, मोनिका कुमारी, हरेंकेश, प्रीति कुमारी, नारायण ठाकुर, अजीत कुमार शर्मा मुख्य रूप से बेंच में मौजूद थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विनोद सिंह

   

सम्बंधित खबर