कटरा चैंबर ने एमएसएमई कार्निवल सत्र का आयोजन किया
- Admin Admin
- Jun 11, 2025

कटरा, 11 जून (हि.स.)। चैंबर ऑफ टूरिज्म ट्रेड एंड इंडस्ट्री कटरा (सीटीटीआईके) ने यूको बैंक के सहयोग से स्थानीय उद्यमियों को सशक्त बनाने और सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (एमएसएमई) क्षेत्र के हितधारकों के बीच वित्तीय साक्षरता बढ़ाने के उद्देश्य से एक व्यावहारिक एमएसएमई कार्निवल सत्र का आयोजन किया।
सत्र की शोभा यूको बैंक की उप महाप्रबंधक के. प्रीति ने निभाई जिन्होंने मुख्य अतिथि और मुख्य वक्ता के रूप में कार्य किया। उनके साथ जोनल मैनेजर राहुल रंजन, जो सम्मानित अतिथि के रूप में शामिल हुए और वरिष्ठ बैंक अधिकारी जय भूषण परमोरिया, उप महाप्रबंधक और रोहित गुप्ता दोनों ने सभा को संबोधित किया और बैंकिंग योजनाओं, क्रेडिट सहायता और क्षेत्रीय आर्थिक विकास में एमएसएमई की।
उभरती भूमिका पर व्यावहारिक अंतर्दृष्टि साझा की। इस सत्र में उद्योग हितधारकों, उद्यमियों, प्रतिनिधियों, मीडिया प्रतिनिधियों और सीटीटीआईके के सदस्यों की उत्साहपूर्ण भागीदारी देखी गई। सीटीटीआईके के अध्यक्ष राज कुमार पाधा ने स्वागत भाषण दिया जिसमें उन्होंने वित्तीय अनुशासन बनाए रखने और एक स्वस्थ सीआईबीआईएल स्कोर के महत्व पर जोर दिया।
हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता