श्री शिवखोड़ी धाम में पहुंची कावड़ यात्रा

रियासी , 12 अगस्त (हि.स.)। सावन महीने के चौथे सोमवार को रियासी के नई बस्ती मोहल्ले में स्थित शिव मंदिर से एक विशाल कावड़ यात्रा निकाली गई जो कि श्री शिवखोड़ी धाम तक ढोल बाजों के साथ पहुंची। मंदिर में साधुओं व संगत ने पहले पूजा की। सुबह दस बजे तक मंदिर में अच्छी खासी भीड़ जमा हो चुकी थी। जबकि पूरा इलाका हर हर महादेव के जयघोष से गूंज रहा था। कावड़ यात्रा में लाए गए तीन कलशों में जल हरिद्वार से भर कर लाया गया था। बाद में कावड़ यात्रा नई बस्ती से बस अड्डे पर पहुंची जहां से विभिन्न वाहनों में सवार हो कर कावड़ यात्रा श्री शिवखोड़ी धाम के लिए रवाना हुई। यात्रा में नौ जून को पौनी के कंडा में आतंकी हमले का शिकार हुए लोगों को श्रद्धांजलि भी दी गई। दोपहर बाद यात्रा में शामिल लोगों ने शिवखोड़ी में स्थित प्राकृतिक शिवलिंग का जलाभिषेक किया और पूजा की। कावड़ यात्रा को महंत महामंडलेश्वर रामेश्वर दास जी के नेतृत्व में निकाला गया ।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / Ashwani Gupta / बलवान सिंह

   

सम्बंधित खबर