कांग्रेस डॉ. हरक सिंह रावत ने केदारघाटी में भरी हुंकार

रुद्रप्रयाग, 15 नवंबर (हि.स.)। भाजपा के अपने स्टार प्रचारकों को मैदान में उतारने के बाद कांग्रेस ने भी एक कदम आगे बढ़ाते हुए दिग्गज नेता डॉ. हरक सिंह रावत को मैदान में उतार दिया है। शुक्रवार को डॉ. रावत ने केदारघाटी के अगस्त्यमुनि से हुंकार भरी और भाजपा को कड़े शब्दों में चेतावनी देते हुए कहा कि केदारनाथ विधानसभा में हो रहा उप चुनाव बाबा केदार की अस्मिता का उप चुनाव बताया। बहन स्वर्गीय शैलारानी रावत की बेटी ऐश्वर्या को टिकट ना देकर भाजपा ने केदारनाथ विधानसभा की जनता को धोखा देने का काम किया है। इसलिए 23 नवंबर को आने वाले रिजल्ट देखकर भाजपा को गहरा सदमा लगने वाला है।

बता दें कि केदारनाथ उप चुनाव का प्रचार-प्रसार चरम पर है और भाजपा के साथ कांग्रेस अपने दिग्गज नेताओं को मैदान में उतार रही है। शुक्रवार को अगस्त्यमुनि में नुक्कड़ सभा करते हुए कांग्रेस के नेता डॉ. हरक सिंह रावत भाजपा सरकार पर जमकर बरसे। डॉ. रावत ने कहा कि केदारनाथ विधानसभा का उप चुनाव बाबा केदार की अस्मिता का चुनाव बनकर रह गया है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने जनता से केवल झूठे वादे किए हैं और मेरे द्वारा शुरू किए गए सैनिक स्कूल, नर्सिंग कॉलेज सहित कई बड़े संस्थानों का कार्य रोका है। तल्लानागपुर का डिग्री कालेज, चोपता में पॉलिटेक्निक का मामला हो या अगस्त्यमुनि में आईटीआई का मामला, भाजपा हमारे इन छोटे-छोटे संस्थानों को भी नहीं बचा पाई।

उन्होंने अंकित भंडारी हत्याकांड का मामला उठाते हुए कहा कि इस सरकार के कार्यकाल में उत्तराखंड की बेटियां सुरक्षित नहीं हैं। भाजपा सरकार अभी तक उस वीआईपी के नाम को उजागर नहीं कर पाई है। उन्होंने कहा कि वे हमेशा उत्तराखंड के विकास के लिए राजनीति करते आए हैं। चाहे रुद्रप्रयाग सहित कई अन्य जनपदों को बनाना हो या सैनिक स्कूल जैसे काम को करना हो। हमेशा पक्ष और विपक्ष में रहते हुए जनता की आवाज बनता रहा हूं। इसलिए मुझे जनता ने छः बार विधायक चुना है तथा मैं नौ बार कैबिनेट मंत्री भी रहा हूं। उन्होंने कहा कि यह चुनाव केदारनाथ की अस्मिता का चुनाव है। जनता इस चुनाव में भाजपा को हराकर उत्तराखंड विरोधी इस सरकार के चुल्हे हिलाने वाली है।

हिन्दुस्थान समाचार / Rohit Dimri

   

सम्बंधित खबर