केदारनाथ उपचुनाव : अंतिम दिन एक और नामांकन, कुल छह नामांकन दाखिल
- Admin Admin
- Oct 29, 2024
रुद्रप्रयाग/केदारनाथ, 29 अक्टूबर (हि.स.)। जिले की केदारनाथ विधानसभा सीट के उपचुनाव के लिए मंगलवार को नामांकन के अंतिम दिन एक निर्दलीय उम्मीदवार ने नामांकन दाखिल किया। अब तक भाजपा, कांग्रेस के अलावा यूकेडी, पीपीआई (डेमोक्रेटिक) और निर्दलीय सहित कुल छह उम्मीदवारों ने अपने नामांकन किये हैं।
केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी अनिल कुमार शुक्ला ने बताया कि आज नामांकन पत्र दाखिल करने के अंतिम दिन एक निर्दलीय उम्मीदवार सेवानिवृत्त असिस्टेंट कमांडेंट आरपी सिंह ने नामांकन किया है। अब तक छह लोगों के नामांकन दाखिल हो चुके हैं। उन्होंने बताया
कि अब 30 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। इसके बाद 4 नवंबर नाम वापस लिये जा सकेंगे होगी। इस सीट के लिए 20 नवंबर को मतदान होगा और 23 नवंबर को मतगणना की जाएगी।
उन्होंने बताया कि केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में भाजपा से आशा नौटियाल, कांग्रेस से मनोज रावत, यूकेडी से आशुतोष सिंह भंडारी, निर्दलीय उम्मीदवार त्रिभुवन चौहान, प्रदीप रोशन रूडिया और आरपी सिंह ने नामांकन दाखिल किया है।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश कुमार