केदारनाथ उपचुनाव: अब तक 11 नामांकन प्रपत्र बिके, किसी ने नहीं किया नामांकन
- Admin Admin
- Oct 26, 2024
रुद्रप्रयाग/केदारनाथ, 26 अक्टूबर (हि.स.)। केदारनाथ विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव की नामांकन प्रक्रिया के तहत पांचवें दिन शनिवार को 05 निर्दलीय उम्मीदवारों ने नामांकन प्रपत्र लिये हैं। अब तक कुल 11 नामांकन प्रपत्रों की बिक्री हो चुकी है। अभी तक एक भी एक भी नामांकन दाखिल नही हुआ है। आज नामांकन लेने वाले में आलोक कुमार,वीर सिंह बुढेरा,रणप्रीत सिंह, सुमंत तिवारी तथ मनोज रावत शामिल हैं।
उल्लेखनीय है कि विधायक शैलारानी रावत के 09 जुलाई को निधन के बाद से केदारनाथ विधानसभा सीट रिक्त चल रही है। इसके लिए उपचुनाव की नामांकन प्रक्रिया 29 अक्तूबर तक जारी रहेगी और आगामी 04 नवंबर को नाम वापस लेने के बाद उम्मीदवारों की अंतिम सूची जारी की जाएगी। केदारनाथ विधानसभा सीट के उपचुनाव के लिए आगामी 20 नवंबर मतदान होना है।
हिन्दुस्थान समाचार / बिपिन