रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद, पैनी नजर से निगरानी कर रहे
- Admin Admin
- Oct 28, 2024
बीकानेर, 28 अक्टूबर (हि.स.)। दीपावली पर रेलवे स्टेशन पर किसी प्रकार की कोई अनहोनी नहीं हो, इसके लिए रेलवे सुरक्षा बल पैनी नजर से निगरानी कर रहा है। स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद है। सोमवार को रेलवे सुरक्षा बल और राजकीय रेलवे पुलिस की संयुक्त टीम ने स्टेशन के सभी प्लेटफार्म, पार्सलघर, वेटिंग रुम, कैंटीन सहित क्षेत्र में विशेष जांच अभियान चलाया।
उत्तर-पश्चिम रेलवे के बीकानेर मंडल के सुरक्षा आयुक्त संजय पीसे के निर्देश पर आरपीएफ थाना प्रभारी सुभाष बिश्नोई के नेतृत्व में टीम ने करीब एक दर्जन ट्रेनों में जांच की। इस दौरान डॉग स्क्वॉड से यात्रियों का सामान खंगाला। ट्रेनों के साथ ही प्लेटफार्म पर आने-जाने वाले यात्रियों के सामान को मेटल डिटेक्टर से जांचा-परखा। साथ ही प्रत्येक स्टेशन पर आरपीएफ और जीआरपी पुलिस निगरानी कर रही है। सुरक्षा की दृष्टि से चलाए जा रहे अभियान में जीआरपी थाना प्रभारी नेहा राजपुरोहित, लक्ष्मीनारायण, गोविंद सिंह सहित आरपीएफ और जीआरपी का स्टाफ मौजूद रहा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजीव